गुरु नानक अकैडमी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जीता दिल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक गुरु नानक अकैडमी में गुरुवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई,।जिसमें शिक्षकों द्वारा नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्या लक्ष्मी समंबया, उपप्रधानाचार्य गंगवार सहित स्टाफ ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य और समूह गीतों ने सभी का दिल जीत लिया। जूनियर वर्ग में पुनीत द्वारा प्रस्तुत “चाइल्डहुड डांस” को खूब सराहना मिली। विद्यालय परिसर में लगे ‘चाइल्ड हाउस’ (आकाश, अग्नि, पृथ्वी, अम्बर) में बच्चों ने खेल व गेम्स का जमकर लुत्फ उठाया।कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, रिंग गेम, स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। विजेताओं को उत्साहवर्धन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एल.के.जी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने अलग–अलग वेशभूषाओं में प्रस्तुति दी। बच्चों की रचनात्मकता देखकर अभिभावक और स्टाफ ने खूब प्रशंसा की।विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट, गोलगप्पा, फ्रूट चार्ट, भेलपुरी की विशेष व्यवस्था की गई। पूरा परिसर बच्चों की खुशियों से गूंजता रहा।कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर आकांक्षा गंगवार, शिक्षक–शिक्षिकाएं पुष्पा शास्त्री, कुसुमा अली, दिव्या गुप्ता, नोमान खान, दीक्षा गंगवार, वंदना कौर, सोनाली त्रिवेदी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




