Uncategorized
सिविल डिफेंस अलखनाथ डिवीजन द्वारा वृक्षारोपण सिटी श्मशान भूमि किया आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस बरेली अलखनाथ डिवीजन द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम सिटी श्मशान भूमि में आयोजित किया गया । तथा कार्यक्रम में अलखनाथ डिवीजन के डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने अपने डिवीजन के स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला आई. सी. ओ. नीतू द्विवेदी डिप्टी पोस्ट वार्डन वीनू गोस्वामी व सैक्टर वार्डन शंकर शर्मा, आकाश शर्मा, अभिषेक चन्द्र, दलवीर सिंह, उत्कर्ष, रोहित पाठक आदि के सहयोग से वेल, अनार, सहजन, इमली, आंवला, अमरूद, शरीफा आदि के पौधे लगाए।