नागरिक सुरक्षा कोर, सिविल लाइन्स पोस्ट खड़ौआ की मासिक बैठक हुई संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड सिविल लाइन्स, पोस्ट खड़ौआ की मासिक बैठक आज रामपुर रोड स्थित ग्राम नंदोसी में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पोस्ट की गतिविधियों की समीक्षा करना और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था।
बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन श्री प्रवेश शंकर दीक्षित ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभागीय वार्डन श्री दिनेश यादव, उप प्रभागीय वार्डन श्री अनिल शर्मा और आई.सी.ओ. श्री फिरोज हैदर मौजूद रहे।
आई.सी.ओ. महोदय ने पोस्ट को और अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर का उद्देश्य आपदाओं और आपात स्थितियों में नागरिकों की मदद करना है, और इसके लिए सभी सदस्यों का सक्रिय रहना आवश्यक है।तथा विस्तार से रिक्त पदों को भरने और प्रशिक्षण पर जोर
उप प्रभागीय वार्डन अनिल शर्मा ने पोस्ट में रिक्त पड़े वार्डन के पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों की भर्ती से पोस्ट की ताकत बढ़ेगी और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वार्डनों को आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पोस्ट वार्डन प्रवेश शंकर दीक्षित को इस कार्यक्रम के लिए 12 वार्डनों के नाम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में, पोस्ट वार्डन प्रवेश शंकर दीक्षित ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्ति बैठक में ये वार्डन रहे मौजूद मासिक बैठक में कई प्रमुख वार्डन उपस्थित रहे, जिनमें भानु प्रताप लोधी, संजय कुमार, गिरीश बाबू, विशाल बाबू, राजपाल गंगवार, सतीश चंद्र,सुनील गंगवार, संजेश कुमार, अशोक कुमार, अनुज और अन्य वार्डन शामिल थे। इन सभी सदस्यों ने बैठक के निर्णयों और दिशा-निर्देशों पर अपनी सहमति व्यक्त की और भविष्य में नागरिक सुरक्षा के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया।




