कलेक्टर एवं एसपी ने मिशन क्लीन सिटी एवं सिटी प्लानिंग के संबंध में ली बैठक सुनियोजित व स्वच्छ जांजगीर शहर की कार्ययोजना को साकार करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दिए सुझाव

जांजगीर-चांपा 09 जुलाई 2023/ सुनियोजित व स्वच्छ जांजगीर शहर की योजना को साकार करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार अग्रवाल ने मिशन क्लीन सिटी एवं सिटी प्लानिंग के संबंध में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में परिचर्चा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन द्वारा शहर के व्यवस्थित विकास के लिए तैयार की गई योजना का प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे गए। विदित हो कि पिछले दिनों कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण के दौरान शहरी व्यवस्था के लिए दैनिक सब्जी बाजार, पार्किंग तथा सर्व सुविधायुक्त चौपाटी की आवश्यकता को महसूस कर इसकीं प्लानिंग के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर में संग्रहालय सहित नागरिकों की मंशानुरूप बनाये गए योजना को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही। कलेक्टर ने किये जा रहे स्वच्छता के कार्याें को तेज करने एवं नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, कृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष श्री व्यास नारायण कश्यप, श्री दिनेश शर्मा, इंजी. श्री रवि पांडेय, श्री देवेश सिंह, श्री परस शर्मा, श्री संतोष शर्मा, श्री रफीक सिद्दकी, श्री विवेक सिसोदिया सहित पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उभयलिंगी व्यक्तियों का सम्मिलन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ‘‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन‘‘ का थीम पर किया गया आयोजन

Sun Jul 9 , 2023
जांजगीर-चांपा 09 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में फोटो निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने, वोटर आईडी मे संशोधन का कार्य विशेष शिविर […]

You May Like

advertisement