कलेक्टर ने एसआईआर में शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु 08 बीएलओ को किया सम्मानित

कोण्डागांव, 25 नवंबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सुचारू रूप से जारी है। इस दौरान बीएलओ द्वारा गणना पत्रक वितरण कर घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाया जा रहा है और बीएलओ एप में ऑनलाइन एंट्री भी की जा रही है। उक्त कार्य में निर्धारित समय से पहले शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले जिले के 08 बूथ लेवल अधिकारियों को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। यह सम्मान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित समय सीमा से पहले मतदाताओं को गणना पत्र वितरण एवं डिजिटाईजेशन कार्य पूर्ण करने पर दिया गया। सम्मानित होने वाले बीएलओ में केशकाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सुरडोंगर-3 के बीएलओ शासकीय माध्यमिक शाला गौरगांव के शिक्षक श्री सावन कुमार सोनवानी, मतदान केन्द्र कौन्दकेरा के बीएलओ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुरी के व्याख्याता श्री हेमन्त कुमार साहू, मतदान केन्द्र प्रधानचेर्रा के बीएलओ शासकीय माध्यमिक शाला प्रधानचेर्रा के शिक्षक श्री किशोर कुमार नरेटी और मतदान केन्द्र ब्यालपुर के बीएलओ शासकीय माध्यमिक शाला ब्यालपुर के शिक्षक श्री मानसाय नाग शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा कोण्डागांव अंतर्गत मतदान केन्द्र कराठीआलवाड़ के बीएलओ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कराठीआलवाड़ के शिक्षक श्री उमेश कुमार देवांगन, मतदान केन्द्र उलेरा-1 के बीएलओ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला उलेरा के शिक्षक श्री शिवलाल मरकाम, मतदान केन्द्र बेलोण्डी के बीएलओ शासकीय प्राथमिक शाला बेलोण्डी के सहायक शिक्षक श्री नील कुमार नाग और मतदान केन्द्र बड़ेकनेरा के बीएलओ शासकीय प्राथमिक शाला खुटगुड़ा के शिक्षक श्री संजय पटेल शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



