मतगणना की तैयारी से सबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कराएं- कलेक्टर

नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

बलौदाबाजार 25 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतगणना की तैयारी से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना की तैयारी के लिए नियुक्त नोडल एवं साहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्य समय - सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधनसभा क्षेत्र के लिए मतगणना 3 दिसंम्बर 2023 को नवीन कृषि उपज मण्डी परिसर बलौदाबाजार में किया जाएगा। मतगणना की तैयारी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मतगणना दल गठन,नियुक्ति, मतगणना दलों का रेंडमाइजेशन एवं मानदेय वितरण के लिए नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन एवं सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन तिवारी को बनाया गया है। इसीप्रकार मतगणना स्थल एवं बाहर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर श्री वीसी एक्का को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोनकर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणना एवं अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की फोटोग्राफी के लिए अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी को नोडल एवं अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती चित्ररेखा चंद्रवंशी, श्री विकास कुमार गढेवाल, सुश्री चंचल यादव को साहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणना पश्चात ईवीएम वीवीपैट की सीलिंग, स्ट्रांग रूम किंसिलिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोंण्डे, मतगणना दलों के प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रेक्षक, आरओ एवं एआरओ की बैठक व्यवस्था एवं मीडिया सेंटर निर्माण आदि के लिए आरईएस के एसडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है । इसीतरह मतगणना स्थल में 24 घंटे अबाधित विद्युत व्यस्था साउंड सिस्टम के लिए सीएसपीडीसीएल, आईटी सेक्शन में व्यस्था हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मतगणना सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्था, मतगणना स्थल में सामग्री लाने ले जाने हेतु कर्मचारियों की डियूटी लगाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मीडिया सेंटर में आवश्यक व्यवस्था हेतु उप संचालक जनसम्पर्क, मतगणना कार्य मे लगे अधिकारी- कर्मचारियों के पास जारी करने हेतु जिला पंजीयक, पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचई के ईई, अग्निशमन व्यवस्था हेतु जिला नगर सेनानी, मोबाईल जमा काउंटर हेतु उप संचालक समाज कल्याण, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन डॉ आर के अवस्थी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन अपर कलेक्टर द्वय श्री वीसी एक्का एवं श्री अनुपम तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण कुमार सोनकर, श्री नितिन तिवारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोटरी क्लब के प्रधान विपुल नारंग ने जरूरतमंद व्यक्ति को साइकिल भेंट की।

Sat Nov 25 , 2023
रोटरी क्लब के प्रधान विपुल नारंग ने जरूरतमंद व्यक्ति को साइकिल भेंट की। फिरोजपुर 25 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= फिरोजपुर में रोटरी क्लब के प्रधान विपुल नारंग जो जरूरतमंद गरीब लोगों के मसीहा माने जा रहे हैं। आज उन्होंने जरूरतमंद व्यक्ति को साइकिल भेंट में दी तांजो उसको […]

You May Like

Breaking News

advertisement