नियद नेल्लानार योजना के तहत ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं में विस्तार करें : कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश


उत्तर बस्तर कांकेर, 16 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने लंबित प्रकरणों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना तथा एलडब्ल्यूई सर्वे के तहत आने वाले ग्रामों में शत-प्रतिशत मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इन गांवों में निवासरत परिवारों को मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाते खोलने, पीएम किसान योजना के तहत पंजीयन कराने तथा सभी के आधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना तथा एलडब्ल्यूई के तहत आने वाले ग्रामीणों को प्राथमिकता से योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इसके लिए संबंधित विभागीय जिला अधिकारी और जनपद पंचायत के सीईओ इसे गंभीरता से लें। उन्होंने इन क्षेत्रों में भवनविहीन 16 प्राथमिक शालाओं के लिए भवन डीएमएफ मद से स्वीकृत करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने ‘लक्ष्य’ अभियान के तहत जिले के विद्यार्थियों को जोड़ते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में तेजी लाने के निर्देश डीईओ एवं सभी एसडीएम को दिए। इसी तरह उत्कृष्ट शालाओं को उनकी गरिमा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने भानुप्रतापपुर तथा पखांजूर क्षेत्र के सभी संवेदनशील ग्रामों में विद्युतीकरण के लिए कार्यपालन अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। साथ ही इन गांवों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों के खाते खोलने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन भवनों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, उनका पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त कर वहां आंगनबाड़ी संचालित करें तथा स्वीकृति के बावजूद 4-5 साल से लंबित निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ ऐसे कार्यों को तत्काल निरस्त करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टॉफ समय पर पहुंचे, इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने और जीवनदीप समिति की राशि का उपयोग अस्पताल की सुविधाओं में विस्तार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को योजनावार एक ही खाता संधारित करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ई-ऑफिस के तहत सभी कार्यालयों में पत्राचार और नोटशीट ऑनलाइन माध्यम से ही प्रस्तुत करने तथा सभी अधीनस्थ कार्यालयों को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण ढंग से उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ भानुप्रतापपुर श्री हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं श्री ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।