कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने एवं अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश

कृषि विभाग को खरीफ की बुआई की सतत समीक्षा करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 04 जूलाई 2023 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों की नियमित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने कहा तथा राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों का नियमित निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। जिससे जिले के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन के कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने कितने कार्य प्रारम्भ हैं, कितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा कितने कार्य अपूर्ण है। सभी कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत स्कूलों के छोटे एवं बड़े सभी कार्याें को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समग्र शिक्षा मिशन द्वारा शौचालय निर्माण एवं मरम्मत कार्याें की जानकारी ली।
     कलेक्टर कृषि विभाग को खरीफ की बुआई की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खाद-बीज की उठाव तथा उनका भंडारण की जानकारी ली तथा कृषि विभाग को कृषकों के केसीसी एवं ईकेवायसी, आधार सीडिंग को बढ़ाने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत कृषि विभाग, उद्यानिकी व सभी जनपद सीईओ से जिले में वृक्षारोपण के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने वृक्षारोपण की तैयारी के तहत वन एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से सरकारी कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों सहित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और ग्राम पंचायतों के परिसरों में वृक्षारोपण के निर्देश दिए। बारिश को ध्यान में रखते हुए व्यापक पैमाने पर पौधरोपण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने हमर लैब, स्वामी आत्मानंद स्कूल, मिलेट्स कैफे चांपा, सारागांव एवं बम्हनीडीह तहसील कार्यालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
       कलेक्टर ने आगामी विधानसभा की समीक्षा करते हुए सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदाता सूची को अद्यतन रखने, मतदान केन्दों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत और शौचालय, विद्युत, फर्नीचर की व्यवस्था, मतदाता लिंगानुपात एफएलसी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर रेसियों में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने  मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियों का अभियान चलकर कार्य करने कहा। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता हेतु शिक्षित बेरोजगारों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदनों एवं दस्तावेजों के सत्यापन कार्य और स्वीकृत बेरोजगारों के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए सभी जनपद सीईओ, सीएमओं को कहा कि प्राप्त दस्तावेजों के सत्यापन शीघ्र करें। इसके अलावा उन्होंने जिले में ब्लॉक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने किये जा रहे प्लेसमेंट कैम्प की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को जिले स्तर पर भी प्लेसमेंट कैम्प करने के निर्देश दिए तथा हितग्राहियों के प्रशिक्षण की जानकारी ली।
     कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, ई-कोर्ट के प्रकरण सहित अन्य राजस्व कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए समय सीमा में जल्द निराकरण करने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, क्रेडा, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, पीडीएस, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, अमृत सरोवर के कार्य, सड़क निर्माण, धन्वन्तरी योजना, पेंशन सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा –
      कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के सक्रिय गौठान, गोबर खरीदी, गौमूत्र खरीदी, गौठानों में मल्टीएक्टिविटी कार्य, मनरेगा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, वर्मी खाद विक्रय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान की पंजीयन और निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके हैं, उसमें गोबर खरीदी प्रारंभ करे। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को गौठानों में संचालित आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा: कलेक्टर ने किया परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

Thu Jul 6 , 2023
जांजगीर चांपा 07 जुलाई 2023/ जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका स्लोगन ’’आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प’’ है। […]

You May Like

advertisement