अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु करें प्रेरित – कलेक्टर

स्वीप कार्यक्रम के तहत टी विथ कलेक्टर एंड वॉलंटियर्स मीट का किया गया आयोजन

ब्रिज के सामान कार्य करते है वालंटियर्स – कलेक्टर

कलेक्टर ने सभी को आगामी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

जांजगीर-चांपा 29 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में स्वीप कार्यक्रम के तहत टी विथ कलेक्टर एवं वॉलंटियर्स मीट का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी सहित हसदेव के हीरो, एनसीसी, एनएसएस को आगामी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने शपथ दिलाई और अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने कहा।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में वालंटियर एक ब्रिज के समान कार्य कर रहे हैं। जिले में वालंटियर्स द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ ही मतदाताओं को स्वीप के तहत चल रहे कार्यक्रमों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वालंटियर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए समाज को शिक्षित बनाने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही कुपोषण जैसी समस्याओं के प्रति लोगो को जागरूक करते हैं। वर्तमान में वालंटियर द्वारा स्वीप में सहभागिता निभाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम तहत 18 वर्ष के नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना, ग्रामीणों, महिलाओं सहित सभी को प्रेरित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाना है। इस दौरान कार्यक्रम में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट के महत्व को बताते हुए मतदान कि प्रति जागरूक किया।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने और बाल विवाह की सोच को बदलने का कार्य किया जा सकता है। बाल विवाह करना, करवाना या सहायता करना अथवा बाल विवाह में सम्मिलित होना अपराध की श्रेणी में आता है। हम सबको मिलकर लोगो को जागरूक करते हुए बाल विवाह जैसी कुरूतियों को रोकना है। कलेक्टर ने इस दौरान बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, यूनिसेफ चेतना देसाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, यूनिसेफ जिला समन्वयक सुश्री दिव्या राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वालंटियर्स उपस्थित थे।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकतंत्र के उत्सव में मताधिकार का प्रयोग करने जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए स्वीप अंतर्गत थर्ड जेंडर सम्मेलन का हुआ आयोजन

Fri Mar 29 , 2024
जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित कलेक्टर ने मताधिकार का उपयोग करने की दिलाई शपथ जांजगीर-चांपा 29 मार्च 2024/ लोकतंत्र के उत्सव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए स्वीप अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रमों […]

You May Like

Breaking News

advertisement