आज़मगढ़: जनपद में पेपर में चलता है महाविद्यालय मौके पर नजर आ रहा खण्डहर

आजमगढ़ में पेपर में चलता है महाविद्यालय मौके पर खण्डहर नजर आएगा

डियास मेहरबान है सेलरी समय से आती है टीचरों के खाते में

खबर आजमगढ़ जिले से है जहाँ प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कायाकल्प योजना के तहत शिक्षा को सुधारने के लिए दिन रात काम कर रही है। वही आजमगढ़ के अधिकारी डाका डालने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं लूट खसोट जारी है कुछ ऐसे भी स्कूल व शिक्षक है जो सरकार व जनता की आँख में धूल झोंक कर बिना कुछ किये ही लाखों रूपये सेलरी हर महीने उठा रहे है जी हाँ यह स्कूल कही और नहीं बल्कि आप के आजमगढ़ शहर में ही अनन्त पूरा कटरा हनुमान गढ़ी में सांग वेद महाविद्यालय के नाम से स्थित है आपको बता दे हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सांग वेद महाविद्यालय की स्थापना 1954 में की गयी थी सांग वेद एक संस्कृत महाविद्यालय है जो संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से संबध है आज यह महाविद्यालय पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चूका है स्कूल के नाम पर खण्डहर ही देखने को मिलेगा स्कूल में न तो बच्चो के बैठने के लिए कोई ब्रेंच है न ब्लैक बोर्ड है और ना ही पानी अथवा शौचालय की ब्यवस्था है अधायपक के तौर पर यहाँ कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में अनुपम पाण्डेय ,शिक्षक के रूप में आनन्द मणि चतुर्वेदी ,प्रियंका तथा कलर्क के रूप में दीपक पाण्डेय है कागजों में 100 बच्चों के पढ़ने की बात बताई जाती है स्कूल के हालात देखकर आप समझ ही गए होंगे की क्या कुछ चल रहा है स्कूल में कितना पढ़ाई होती है फिर भी डिवाइस जी मेहरबान हैं प्रत्येक टीचर को हर महीने लाखों रूपये सेलरी इन अध्यापकों के खाते में बिना जांच पड़ताल के आ जाती है ऐसा नहीं है की इसकी शिकायत नहीं की गयी है 6 अगस्त २०२२ को इस पूरे मामला की शिकायत महंत शंकर सुअन उपाध्याय एडवोकेट के द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को की गयी है वह भी काली कोठरी में फेंक दिया गया हैं।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया के बाद भी निचले स्तर के अधिकारीयों में कोई डर नजर नहीं आ रही है और धडल्ले से यह सब चल रहा है यह पूरा मामला शहर के बीच का है ऐसे में अब यह सवाल उठता है की या तो इस मामले में अधिकारीयों की मिलीभगत शामिल है या तो कही न कही उच्च अधिकारीयों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है सच्चाई क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा अब देखना यह है की इस मामले में कोई जाँच होती है या इसे भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है इस पूरे मामले में हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत ने क्या कुछ कहा देखिये यह रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: डेंगू को लेकर जिलाधिकारी ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण

Sun Nov 6 , 2022
डेंगू को लेकर जिलाधिकारी ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षणकन्नौज l बदलते मौसम के चलते डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों ने के लिए प्ले के स्वास्थ्य महकमे की जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया lजनपद में डेंगू […]

You May Like

advertisement