कांग्रेस ने रोड शो करके किया शक्ति प्रदर्शन डा० अस्मिता मिश्रा को विजयी बनानें की करी अपील।
रिपोर्टर, ज़फर अंसारी
स्थान, लालकुआँ
, लालकुआँ चुनावी रंग की फिजा अब निखर चुकी है मतदाताओं को रिझाने के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है सभी अपनी- अपनी जीत के दावें कर रहे है इसी क्रम में आज अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस ने लालकुआं में रोड शो करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। यहाँ कांग्रेस ने लालकुआं में नगर के वार्ड नंबर एक में सभा का आयोजन करने के बाद नगर में रोड शो निकाला।
बताते चले कि कांग्रेसी ने आज तय कार्यक्रम के तहत लालकुआं के वार्ड नंबर 1 स्थित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय परिसर के सामने एक विशाल जनसभा आयोजित की उसके बाद ढोल नगाड़ों की थाप के बीच कांग्रेस का कारवां नगर में रोड शो करते हुए निकला और कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा को विजयी बनाने की अपील की गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को महत्व दिया है तथा काग्रेंस विकास करना जानती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लालकुआँ में बहुत विकास कार्य किए हैं और आगे भी किये जाएगें। उन्होंने लालकुआँ वासियों से काग्रेंस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला किसी भी दल से नही है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय को एक ही बताया और कहा कि दोनों ही भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को हर वर्ग और हर समाज का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व बहुत विकास कार्य किये गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना लालकुआँ को प्रदेश की आर्दश नगर पंचायत बनाना है। उन्होंने काग्रेंस के पक्ष अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
इस दौरान काग्रेंस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने कहा कि नगरवासियों से काग्रेंस के पक्ष में मत करने की अपील की है।
इस मौके पर यहां मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस की पूर्व स्टार प्रचारक बीना जोशी पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल हरेंद्र बोरा जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल लालकुआं के चुनाव प्रभारी हेमवती नंदन दुर्गापाल कांग्रेस नेता शंकर जोशी दीपक बत्रा नगर अध्यक्ष भुवन पांडे रवि शंकर तिवारी कमलेश यादव पूरन रजवार अयूब अली पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा श्रीमती उर्मिला मिश्रा योगेश उपाध्याय रमेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।