उतराखंड: केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का मौन धरना प्रदर्शन,

स्लग – केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने दिया मौन धरना।

स्थान – रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर।

रिपोर्टर – जफर अंसारी

एंकर – केंद्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की पूछताछ के विरोध में रुद्रपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस के विधायक व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रहा पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक संग्राम जारी है आज इसी क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हजूम उमड़ पड़ा। जंहा उन्होंने मोन व्रत रखकर विरोध जताया। इस विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई कर रही है। राजनीतिक स्वार्थों की खातिर ईडी का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है और जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा की गलत नीतियों को कांग्रेस जनता के साथ मिलकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रवैया इस बार हिटलर साही के जैसे बना हुआ है तथा पूरी मनमानी पर उतारू है। भाजपा की दमनकारी नीतियों का कांग्रेस डट कर मुकाबला करेगी।

बाईट – यशपाल आर्या – नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड।

बाईट, इन्द्रपाल आर्य कुमाऊ प्रभारी एससी विभाग।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं/हल्द्वानी: नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,

Tue Jul 26 , 2022
स्लग- नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाहीरिपोर्ट- जफर अंसारीस्थान- लालकुआं/हल्द्वानी एंकर- नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लालकुआं के पास चेकिंग के दौरान 607 ग्राम स्मैक के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए तस्कर बरेली जिले […]

You May Like

advertisement