अजय भट्ट के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार

उत्तराखंड
अजय भट्ट के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार,
सागर मलिक
*चिनूक हेलीकॉप्टर ने जेनसेट किया लिफ्ट
करन ने भटवाड़ी से पैदल कूच किया धराली की तरफ*
देहरादून। धराली-हर्षिल में आई आपदा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार और भाजपा सांसद अजय भट्ट पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आते ही उनकी संवेदनशीलता और जवाबदेही दोनों समाप्त हो जाती हैं।
उधर, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से चिनूक हेलीकॉप्टर 125 केवी का जेनसेट लेकर आपदा ग्रस्त इलाके की तरफ ले गया।
करन माहरा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि केदारनाथ आपदा के दौरान भाजपा नेता अजय भट्ट कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोप लगाते थे और मंचों से चिल्ला-चिल्लाकर कहते थे कि “सरकार नाकाम है।” लेकिन अब जब धराली में बादल फटने से गांव उजड़ गए, लोग बेघर हो गए, तो वही अजय भट्ट कह रहे हैं – “बादल फटना आम बात है, इसमें सिर्फ बचाव किया जा सकता है।”
माहरा ने सवाल उठाया कि क्या धराली के लोग भाजपा सरकार के नागरिक नहीं हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने आपदा प्रबंधन के नाम पर सिर्फ खोखले दावे किए हैं। चेतावनी तंत्र कहाँ है? राहत शिविरों की व्यवस्था क्यों नहीं हुई? और पीड़ितों को अब तक त्वरित सहायता क्यों नहीं मिली?
एक अन्य बयान में करन माहरा ने कहा, “धराली की चीखें अब भी गूंज रही हैं लेकिन सरकार को सुनाई नहीं दे रही हैं। मुख्यमंत्री हवाई फोटोज़ खिंचवाने जरूर आते हैं, लेकिन राहत सामग्री पहुंचाने के लिए वही हेलीकॉप्टर ‘उपलब्ध नहीं’ होता।”
भटवाड़ी से ऊपर की सड़क के क्षतिग्रस्त होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “जो रास्ता हौसलों से निकलता है, उसे कोई भूस्खलन नहीं रोक सकता।” करन माहरा स्वयं आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने भटवाड़ी से पैदल ही धराली के रास्ते पर चल रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी साथ चल रहे हैं।
उन्होंने अंत में कहा, “यह समय चुनाव का नहीं, इंसानियत की परीक्षा का है। सरकार बयान देना बंद करे और धराली के लोगों की मदद करे। जनता की बद्दुआओं का असर बहुत गहरा होता है।”




