संविदा कर्मचारी संघ ने अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा
आलापुर (अंबेडकर नगर) तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सत्य प्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता आलापुर को संविदा कर्मचारी संघ ने मांग पत्र सौंपा। मालूम हो संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को सौंपे गए मांग पत्र में मांग की है कि प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम जिसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की समस्याओं तथा पूर्व में हुए समझौते का पालन न होने के कारण संघ द्वारा 17/01/2025 को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। संविदा कर्मचारी संघ ने अपने मांग पत्र में मांग की है कि यदि इससे भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 18/ 1/ 2025 से मध्यांचल के अंतर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न वितरण मंडल कार्यालय से लेकर प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सत्याग्रह शुरू कर दिया जाएगा। इस सत्याग्रह में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के समस्त आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी सम्मिलित होंगे। संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी मांग में कहा है कि समस्त उपकेंद्रो पर कार्यरत संविदा कर्मियों को बिना कारण बताएं उन्हें पद से हटा दिया गया है इस संबंध में संगठन एवं कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा वार्ता की गई थी जिसमें यह तय हुआ था कि संगठन को संविदा कर्मियों के स्थान खाली होने पर अथवा नई जगह आने पर निकाले गए संविदा कर्मियों को समायोजित किया जाएगा। जबकि समझौते के बाद भी पूर्व कर्मचारियों को कंपनी द्वारा नहीं रखा गया नए कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया। ऐसे में यदि संविदा कर्मचारी संघ की मांगे नहीं मानी गई तो समस्त संविदा कर्मचारी सत्याग्रह करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर संगठन मंत्री राजेश यादव सहित अन्य सभी संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।