केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में 15 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

विद्यार्थी उत्साह के साथ अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में पहुंचे।

कुरुक्षेत्र, 8 जनवरी : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में 15 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीन अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष ऊपर के बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है। इस के लिए सभी विद्यार्थी उत्साह के साथ अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में पहुंचे। अभिभावकों ने भी बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए संतोष व्यक्त किया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बच्चों का भी बचाव होगा। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में वैक्सीन लगाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों नीलम देवी, वीना, सोनी, स्नेहलता, सुमन देवी, सुमन बाला, रेखा रानी, हरदीप पाल तथा जितेंद्र पाल का आभार व्यक्त किया।
केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में 15 साल से ऊपर के विद्यार्थी वैक्सीन लगवाते हुए तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ख़ास मुलाकात महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोशियारी जी के साथ

Sat Jan 8 , 2022
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 महाराष्ट्र मुंबई :- डा. कृति ने अपने आगामी कार्यक्रम एसबीसी गाला में माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी को स्वयं मिलकर आमंत्रित किया। इस अवसर पर कोविड पैनडेमिक के पश्चात हो रही आर्थिक समस्याओं को लेकर चर्चा भी की गयी। हर […]

You May Like

advertisement