सभासद महेंद्र पाल शर्मा व उसका साथी वीरेंद्र 55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में रामपुर थाना केमरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो स्मैक तस्करों को 55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के थाना केमरी पुलिस मंगलवार की रात्रि में हल्दुआ मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार गाड़ी की स्पीड तेज कर भागने लगे। तो पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। और दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद की गई । उसके बाद थाना पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई। पकड़े गए दोनों स्मैक तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम महेंद्र पाल शर्मा पुत्र नारायण दास निवासी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला लोधी नगर जिला बरेली बताया। और दूसरे युवक ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी (उनासी) ग्राम सिरसा जागीर थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली बताया। थाना प्रभारी ने दोनों स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। केमरी थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि रात्रिमें पुलिस चेकिंग के दौरान फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला लोधी नगर निवासी सभासद महेंद्र पाल शर्मा व उसके साथी वीरेंद्र कुमार को 55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में मादक पदार्थ, अपराध और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसके बाद भी कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है और अवैध स्मैक जोरो से बिक रही है। बड़े-बड़े स्मैक तस्करों के गुर्गे दूसरे जिलों में एवं उत्तराखंड और झारखंड आदि जगहों में जाकर भारी मात्रा में स्मैक की सप्लाई कर रहे हैं। और कुछ बड़े-बड़े सफेद नकाबपोश राजनीतिक लोगों के संरक्षक में रहकर स्मैक तस्करी का काम कर दूसरे जिलों में जाकर स्मैक की सप्लाई कर रहे हैं। आए दिन बाहर की पुलिस स्मैक तस्करों के घरों पर छापे मारती रहती है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए स्मैक तस्कर सभासद महेंद्र पाल शर्मा राजनीतिक नेताओं के संरक्षण में रहकर काफी लंबे समय से स्मैक बेचने का काम कर रहे थे। कई बार पुलिस ने छापे मार करवाई भी की। मगर मौके पर स्मैक बरामद न होने के कारण एवं सांठगांठ के चलते बचते रहे। मंगलवार को रामपुर थाना केमरी पुलिस ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला लोधी नगर निवासी सभासद महेंद्र पाल शर्मा को 55 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया।




