Uncategorized

जनता के सहयोग से ही अपराधियों पर लगाई जा सकती है लगाम :: कप्तान

जनता के सहयोग से ही अपराधियों पर लगाई जा सकती है लगाम :: कप्तान
पुलिस अधीक्षक ने नव स्थापित पुलिस बूथ का फीता काट कर किया उद्घाटन।
सगड़ी (आजमगढ़): जनता के सहयोग से ही अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है।जगह-जगह पुलिस बूथ बनाकर अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
यह बातें पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रविवार को जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत रजादेपुर गांव के पास आजमगढ़ दोहरीघाट मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन करते हुए कही। कहा कि अब अपराध करने के बाद अपराधी किसी भी हालत में न बच सकता है, ना कोई व्यक्ति उसे बचा सकता है।उन्होंने कहा कि इस बूथ के बन जाने से नगर पंचायत जीयनपुर में समय-समय पर लगने वाले जाम को यहीं से रूट डायवर्जन कर नियंत्रित किया जा सकता है। बूथ पर नियमित रूप से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी जिससे आसपास के क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं की त्वरित जानकारी मिलने लगेगी। जिससे अपराधों में तो कमी आएगी ही साथ ही मार्ग दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में संवाद करते हुए कहा कि अपराधों पर काफी नियंत्रण हुआ है। चुनहवा बाजार में भी पुलिस बूथ का निर्माण कराया जाए ताकि उस क्षेत्र के भी अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी,,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जितेंद्र कुमार सिंह, संतोष सिंह टीपू,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, बसपा नेता शंकर यादव, जयप्रकाश सिंह, वहाब खान, रामसरीख यादव, प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव, सोनू सिंह, ,चौकी प्रभारी जाफर खान, रविंद्र यादव, अजय कुमार यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button