सीबीगंज में महिला की झोपड़ी में आगजनी, दबंग फरार — प्रशासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली: थाना सीबीगंज क्षेत्र में जीटीआई रामपुर रोड़ सीबीगंज बरेली के सामने सड़क किनारे वर्षों से रह रही एक महिला की झोपड़ी में दबंगों द्वारा आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित महिला तारावती पत्नी उदय सिंह निवासी रामपुर रोड़ सीबीगंज बरेली ने थाना सीबीगंज पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई न होने पर वह सुदर्शन न्यूज़ चैनल के कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती बताई। इसके बाद सुदर्शन मीडिया चैनल के एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर शिकायत किए जाने पर जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया।
जिला प्रशासन ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना सीबीगंज पुलिस को दिए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।




