बरेली: पैतृक गांव सिरसा जागीर पहुंचा जवान कमल सिंह का शव दी गई अंतिम सलामी नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

पैतृक गांव सिरसा जागीर पहुंचा जवान कमल सिंह का शव दी गई अंतिम सलामी नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी / ऑफिस के काम से गये सूबेदार कमल सिंह का बुधवार देर रात हृदयाघात रुकने से निधन होने पर पोस्टमार्टम के बाद सेना की टीम उनके शब को लेकर शुक्रवार दोपहर के बाद पैतृक गांव पहुँची।गाँब के मुक्तिधाम में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अंतिम संस्कार कर नम आंखों से उन्हें दी गयी अंतिम विदाई।
जानकारी के मुताबिक गांव सिरसा जागीर निवासी सेना के जवान सूबेदार कमल सिंह (48) की तैनाती पंजाब के पठानकोट में थी। वह बुधवार को आफिस के काम से मध्य प्रदेश के जबलपुर गए थे। देर रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था।पोस्टमार्टम होने के बाद उनका शब शुक्रवार को पठानकोट की 9 एफ ओडी बटालियन नायब सूबेदार सतपाल की अगुवाई में जब पैतृक गाँब पहुंचीं। हर आंख नम हो गयी। पूरे गाँब में शोक की लहर दौड़ गयी। शाम के समय गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अंतिम संस्कार गाँब के ही मुक्तिधाम में किया गया। बड़े बेटे अमन सिंह राठौर ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे पत्नी रीता देवी, तीन बच्चे छोड़ गए हैं जिसमें बड़े लड़के का नाम अमन राठौर, दूसरे नंबर पर उनकी बेटी पुत्री विभा राठौर, और तीसरे नंबर पर छोटा बेटा अभय राठौर है। पति की मौत के बाद उनकी पत्नी रीता देवी एवं उनके बच्चों एवं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। इस मौके पर रिटायर्ड कर्नल पुरषोत्तम सिंह, मेजर विनीत सिंह उर्फ प्रवीन, फौजी सुनील सिंह,, सूबेदार मेजर राम सिंह, सूबेदार हर्षवर्धन सिंह, हवलदार तुलाराम मौर्य, फौजी इंद्रपाल सिंह, सूबेदार मेजर बीपी सिंह, डॉक्टर मुदित सिंह, ठाकुर उमेश सिंह, पूर्व सभासद अनिल सिंह, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, ठाकुर अमित सिंह, प्रधान अनुज सिंह, अध्यापक प्रशांत सिंह, बंटी मौर्य, पूर्व पूर्व सभासद अनिल सिंह, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, गजेंद्र पाल सिंह आदि कस्बा व ग्रामीण वासियों के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

Sat Oct 21 , 2023
इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन । सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया शिविर का उद्घाटन खलीलपुर पार्षद श्री रचित गुप्ता […]

You May Like

Breaking News

advertisement