बिहार:नदी मे डूबने से युवक की मौत,गाव मे मातम

नदी मे डूबने से युवक की मौत,गाव मे मातम

पूर्णिया

टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापटी रिफ्यूजीटोला कदईधार में रविवार की दोपहर एक युवक की मौत मछली मारने के क्रम में डूबकर हो गयी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है तथा स्वजनों में चित्कार मचा हुआ है। मौके पर पुलिस को खबर कर दी गयी थी। वही इस संबंध में मुखिया सुलोचना देवी सहित स्वजनों ने बताया कि दीपक कुमार 25 वर्ष पिता रितलाल हरिजन मछली मारने गांव के बगल स्थित कदईधार में गया था। अचानक उसका पैर पानी में फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया। दूर गुजर रहे लोगों की नजर उसपर पडी, वे शोर मचाते हुए वहां दौडे।
तबतक वह गहरे पानी में चला गया था। काफी खोजबीन के बाद उसके शव को बरामद किया जा सका। जैसे ही उसका शव गांव पहूंचा, वैसे ही पूरे गांव में शोक की लहर पैदा हो गयी। मां वसंती देवी, पिता रितलाल हरिजन, पत्नी ममता देवी उसके शव के साथ लिपटकर रो पडी। उसकी शादी महज दो साल पहले हुई थी तथा उसके छः माह का एक पुत्र भी है। पत्नी पर तो मानो दुखों का पहाड टूट पडा है। हरओर गम-ही-गम का माहौल दिखाई पड रहा था। मुखिया सुलोचना देवी ने सरकार से आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:साहित्यकार जैनेन्द्र कुमार की जयंती मनी

Mon Jan 3 , 2022
फारबिसगंज (अररिया) इन्द्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार जैनेन्द्र कुमार की जयन्ती स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी के प्रांगण में बाल साहित्यकार हेमन्त यादव ‘शशि’ की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों द्वारा उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। सभाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जैनेन्द्र […]

You May Like

advertisement