बिहार अररिया: अमात जाति की बैठक में जातीय जनगणना जातीय मंच से कराने का निर्णय

अमात जाति की बैठक में जातीय जनगणना जातीय मंच से कराने का निर्णय

अररिया
बिहार में जातीय जनगणना सर्व रिपोर्ट जारी होने के बाद आंकड़ों को लेकर विभिन्न जातियों की ओर से आपत्ति व्यक्त की जा रही है।इसी कड़ी में अमात जाति के लोगों ने भी बिहार सरकार की ओर से जारी जातीय जनगणना को लेकर आपत्ति व्यक्त करते हुए जातीय मंच के माध्यम से जाति की जनगणना कराने का निर्णय लिया।फारबिसगंज के भागकोहलिया सामुदायिक भवन में पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास की अध्यक्षता में गुरुवार को अमात जाति की बैठक हुई।उमाकांत राय के संचालन में हुई बैठक में सरकार की ओर से जारी जातीय जनगणना में अमात जाति की दिखाई गई संख्या पर आपत्ति व्यक्त की गई।जनगणना में पूरे बिहार में अमात जाति की जनसंख्या 8 लाख 85 हजार दिखाई गई है।जबकि बैठक में अररिया जिला में इतनी जनसंख्या होने का दावा किया गया।बैठक में जारी आंकड़े को लेकर सड़क से सदन तक विरोध करने का निर्णय लिया गया।इसके अलावे जातीय मंच के द्वारा पूरे सूबे में जाति के गणना कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में कहा गया कि अमात जाति का टाइटल राय,विश्वास,मंडल, थरदार, पायक,भगत,दास,शर्मा,महतो आदि है।बैठक में सर्वसम्मति से पूरे बिहार में टाइटल में अमात लिखने का निर्णय लिया गया।
मौके पर भानू राय,मनोज विश्वास,प्रदीप मंडल,शंकर विश्वास,मनोज राय,उमाकांत राय,इंद्रानन्द राय,संजय भगत,श्यामलाल विश्वास, गिरानंद भगत,विनोद पायक,दिलीप सरदार,शंभू राय,संतोष मंडल,अरविंद थंडार,दिलीप मंडल,अर्जुन मंडल,राजकुमार राय आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: तीसरे दिन भी रहा हड़ताल जारी

Mon Oct 16 , 2023
तीसरे दिन भी रहा हड़ताल जारी, अररियामुख्यमंत्री अति महत्वाकांक्षी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम, का कार्य पूरी तरह बाधित है। प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर बिहार के सभी जिले में संचालित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement