देहरादून: अमृत पान कर 25 प्राणी गुरु वाले बने,

सेवा सिंह

अमृत पान कर 25 प्राणी गुरु वाले बने

अमृत पियो सदा चिर जिओ हर सिमरत अनद अनन्ता

शांति, शीतलता एवं सब्र के पुंज, शहीदों के सरताज, पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे गुरुद्वारा करनपुर साहिब मे किये गये अमृत संचार मे पंज प्यारों की देख रेख मे 25 प्राणियों ने अमृत पान किया l
जत्थेदार हरप्रीत ने बताया कि अमृत पान कराने वालों मे भाई संतोख सिंह, भाई गुरबन्स सिंह, भाई इंदरजीत सिंह, भाई तारा सिंह एवं भाई दलजीत सिंह शामिल थे, उन्होंने ने कहा कि अमृत पान 25 प्राणियों ने किया एवं वे गुरु वाले बने l जत्थेदार भाई हरप्रीत सिंह ने अमृत पान करने वालों को अमृत की महिमा के बारे मे बताते हुए कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 1699 की बैसाखी वाले दिन पंज प्यारों को अमृत पान करा कर अपने आप भी अमृत की दात प्राप्त कर, गोबिन्द राय से गोबिन्द सिंह जी बने एवं सिख जगत को हुक्म किया कि सिख को खन्डे बाटे की पाहुल लेकर गुरु की बताई मर्यादा अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिए l
अमृत पान करने वालों को गुरु घर से सरोपे दे कर सम्मानित किया गया l इस अवसर गुरुद्वारा करनपुर के प्रधान अजीत सिंह, महासचिव गुरविंदर पाल सिंह सेठी, जसदेव सिंह, बलविंदर सिंह एवं जसविंदर सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सरकारी अधिकारी से रंगदारी मांगने वाले दो पत्रकार सहित तीन गिरफ्तार,

Sun May 21 , 2023
स्लग- हल्द्वानी में सरकारी अधिकारी से रंगदारी मांगने वाले दो पत्रकार सहित तीन गिरफ्तार रिपोर्टर- ज़फर अंसारी स्थान- हल्द्वानी Anchor: सिंचाई विभाग के प्रधान सहायक से खुद को विजिलेंस की टीम बता कर एक लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने दो पत्रकारों समेत तीन लोगों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement