Uncategorized
देहरादून: नागरिक सुरक्षा (गृह मंत्रालय)।के वार्षिक सम्मान दिलाने में अहम भूमिका डिप्टी कंट्रोलर श्री श्यामेंद कुमार साहू जी की रही

देहरादून: नागरिक सुरक्षा (गृह मंत्रालय)।के वार्षिक सम्मान दिलाने में अहम भूमिका डिप्टी कंट्रोलर श्री श्यामेंद कुमार साहू जी की रही,
सागर मलिक
नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून में जो कार्य 32 वर्षों से नहीं हुए थे, वो सभी कार्य आदरणीय श्री एस के साहू जी के आने के बाद संभव हो पाए हैं,
देहरादून के सभी पोस्ट वार्डन आई सी यू और सेक्टर वार्डन आदरणीय श्री साहू जी के आभारी हैं जिनकी मदद से सभी को मान सम्मान से नवाजा गया,
श्री साहू के डिप्टी कंट्रोलर बनने के बाद से लगातार हर माह सभी पोस्ट वार्डन और सेक्टर वार्डन के यहां मासिक बैठक का आयोजन होना शुरू हुआ है, और बीच बीच में स्वच्छता अभियान और हेल्थ कैम्प और निर्वाचन के कार्यों के लिए भी हमें आगे बढ़ाने में सहयोग करने का कार्य भी आदरणीय साहू जी की देन है,