देहरादून: धामी सरकार का सख़्त आदेश, उत्तराखंड में अवैध घुसपेठिया पर होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून: धामी सरकार का सख़्त आदेश, उत्तराखंड में अवैध घुसपेठिया पर होगी कड़ी कार्रवाई,
सागर मलिक
*फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड में रह रहे विदेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्र,
फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड में रह रहे विदेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों (फर्जी आधार कार्ड आदि ) के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठिये के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई को कहा।
मुख्यमंत्री धामी गुरुवार शाम पुलिस मुख्यालय में पुलिस अफसरों की बैठक ले रहे थे। धामी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखना हमारी शीर्ष प्राथमिकता हैं। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखते हुए अपराधियों में भय बनाए रखना है। पुलिस प्रशासन को सतर्क किया अपराधी राज्य को अपनी सुरक्षित पनाहगाह ना समझे।
सीएम ने निर्देश दिए कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में जरूरी बदलाव करते हुए जनता से संवाद बनाना होगा। उन्होंने सभी एसएसपी और एसपी को थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि आम आदमी को तत्काल न्याय मिल सके। सीएम ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी एसपी-एसएसपी से उनके विभाग की स्थिति का अपडेट लिया। बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ समेत पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी मौजूद रहे।