देहरादून: विकलांग और जरूरतमंदो को 100 छतरिया बांटी, पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान,

सेवा सिंह

पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को बांटी 100 छतरियां
पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने दिव्यांग मार्गदर्शन शिविर में दिव्यांगों एवं जरुरतमंदों को 100 छतरियां एवं 2 वॉकर वितरित किये,


कार्यक्रम का आयोजन एक इन्दर रोड पर किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी डॉ. एस फारुख एवं अध्यक्षता समाजसेवी के जी बहल ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं डी आई एस के चेयरमैन स. देविंदर सिंह मान रहे l
मुख्यातिथि डॉ. एस फारुख ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं अपना हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया l विशिष्ठ अतिथि जगदीश लाल पाहवा एवं डी एस मान ने दिव्यांगों एवं जरुरतमंदों के हित में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की l
मंच का संचालन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को पिछले करीब 35 वर्षो से सहयोग करती आ रही है, जिससे सैकड़ों दिव्यांग लाभान्वित हो चुके हैँ l आये हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम अध्यक्ष के जी बहल ने धन्यवाद किया l
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव स. गुलज़ार सिंह, वेद प्रकाश दुग्गल, जे. डाडोना,गुलिस्ता खानम,डॉ. मयंक,वकील तारा,श्रीमति रौशनी देवी,श्रीमति गीता, बबीता,अकरम सलमानी,सुन्दर थापा, श्रीमति आशा टम्टा एवं आर के बक्शी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: वर्कशाप में लगी भीषण आग, कार जलकर हुई खाक,

Sun Jul 2 , 2023
सागर मलिक देहरादूनः थाना पटेलनगर क्षेत्र में निरंकारी भवन के पास स्थित एक वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में वर्कशॉप मालिक ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर […]

You May Like

advertisement