देहरादून: बीज बम अभियान 2023/24 कार्यक्रम का आगाज किया, मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा,

सेवा सिंह

मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज ने किया बीज बम कार्यक्रम का आगाज
पूर्व में हमने मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज संस्था द्वारा प्रस्तावित बीज बम कार्यक्रम के बारे में आपको सूचना दी थी ! अब हमारे पीपलकोटी – चमोली के आगाज के साथियों ने- मौलश्री, कचनार, जक्रेंडा , बांस आदि के 2000 बीज बम बनाकर हमको विगत दिनों देहरादून भेज दिए थे,


इस क्रम को आगे बढाते हुए आज – रायपुर से मालदेवता वाली रोड – केसरवाला – चमोली मोहल्ले के साथ साथ वन देवता मंदिर के प्रांगण , फायरिंग रेंज के बाहरी क्षेत्र में लगभग 1000 बीज बम फेंके गए या प्रत्यारोपित किये गए . इस बात का विशेष ध्यान रखा गया की ये बीज बम सरलता और सुरक्षा के साथ इस बरसात में उग पायें !
अब अगले तीन दिन फिर ये बीज बम कार्यक्रम और चलेगा. आज के इस कार्यक्रम में मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रमनप्रीत कौर, ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती सुषमा थापा ,श्रीमती सुमन सिंह , श्रीमती कृष्णा जी , शनिधाम के आचार्य श्री सुशांत राज जी , श्री इन्द्रजीत सिंह जी, आगाज फैडरेशन के अध्यक्ष श्री जे पी मैठाणी के अलावा आगाज के इन्टर्न्स टेरी विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से मीनल सैनी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम देहरादून से केशव और गौरव सिंह रावत शामिल रहे. 2000 बम बनाने के लिए जीवन्ति वेलफेयर ट्रस्ट , नयी दिल्ली /डाबर ने सहयोग दिया !

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: शिद्दत से याद किए गए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा

Fri Jul 7 , 2023
अयोध्या:——-शिद्दत से याद किए गए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मामनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यासाकेत महाविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा जी की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छात्र संघ भवन पर छात्र छात्राओं एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनकी प्रतिमा […]

You May Like

advertisement