Uncategorized

देहरादून: विदुषी,काजल, बबीता के लिए डीएम बने मसीहा

देहरादून: विदुषी,काजल, बबीता के लिए डीएम बने मसीहा,
सागर मलिक

दिव्यांग काजल को एनजीओ में रोजगार बबीता व केशर को प्रोफेशनल रोजगारपरक प्रशिक्षण विधवा पूनम ठाकुर को रायफल फंड से आर्थिक सहायता डीएम का जनता दर्शन जगाता सशक्त प्रशासन का एहसास

मुख्यमंत्री के जन सेवा को समर्पित संकल्प के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल(Savin Bansal) हर सोमवार को जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का निराकरण करने में जुटे है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 137 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। जन गम, पुलिस, सुनवाई में पहुंचे फरियादियों ने भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।

जिला प्रशासन की कार्यशैली से सरकार पर जनविश्वास बढा है। जनता दर्शन में कैंसर पीड़ित माता, लापता पिता की व्यथित इंजीनियर बिटिया, विदुषी को डीएम ने तत्समय प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी दिलाकर ही दम लिया। जिसके लिए जनता दर्शन कार्यक्रम में आधे घंटे तक फोन अधिकारी, कागज सभी अपनी जगह जाम होकर मंथन में जुटे रहे जिसके फलस्वरूप विदुषी के लिए भावुक प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जनमानस के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का ढकां भी बजा दिया।

इसी प्रकार दिव्यांग काजल को एनजीओ में रोजगार बबीता व केशर को प्रोफेशनल रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा विधवा पूनम ठाकुर को रायफल फंड से शिशु शिक्षा व सिलाई मशीन क्रय की आर्थिक सहायता प्रदत्त की। डीएम के जनता दर्शन से जनमानस में सशक्त प्रशासन का एहसास जाग रहा हैं। वहीं सालों से अधर में पड़े नाले के निर्दिष्ट प्रश्न पर सिंचाई अभियंताः अधीशासी अभिंयता बगले झांकते नजर आए जिस पर जिलाधिकारी(Savin Bansal) ने उन्हे तलब, करते हुए वेतन रोकने के भी निर्देश दिए

इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकी विदुषी पांडेय ने कैंसर पीडित अपनी मां का उपचार और अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से रोजगार की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी इंस्टीटयूट में महिला को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। नालापानी निवासी महिला कौशर ने स्वरोजगार हेतु आर्थिक मदद चाहने पर जिलाधिकारी(Savin Bansal) ने महाप्रबंधक उद्योग को सिलाई बुनाई हेतु महिला को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। ऋषिकेश निवासी दिव्यांग महिला काजल कश्यप और छबील बाग निवासी दिव्यांग महिला बबिता द्वारा रोजगार मांगे जाने पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को आसरा ट्रस्ट के माध्यम से प्रशिक्षण और रोजगार हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel