प्रेरणा वृद्धाश्रम में दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

दांतों की देखभाल, खानपान व दांतों की बीमारियों के बारे किया जागरूक।
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के दांतों की हुई जांच।

कुरुक्षेत्र, 6 अप्रैल : प्रेरणा वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दांतों की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत पॉलीक्लिनिक सेक्टर 4 की दंत चिकित्सक डा. माधविका खुराना की टीम ने प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों एवं स्टाफ सदस्यों के दांतों की जांच की। जांच के उपरांत डा. माधविका ने दांतों की देखभाल, उचित ब्रश, खानपान व दांतों की बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दांतों की बीमारियों और कारणों के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर बुजुर्गों के दांतों की गहनता से जांच की गई। इस अवसर पर प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने डा. माधविका खुराना तथा उनकी टीम का प्रेरणा वृद्धाश्रम में आने व चिकित्सा जांच शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में आशा सिंगला, बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, कौशल, सीता देवी, मलकीत कौर, शमा, उषा सच्चर, जोगिंदर, पंकज कुमार, विजय अग्रवाल, नवदीप कुमार, बी. श्रीवास्तव, टिक्कू, जयपाल, बलवान इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में दंत चिकित्सा जांच शिविर के अवसर पर दंत चिकित्सक डा. माधविका खुराना दांतों की देखभाल के लिए जानकारी देते हुए एवं बुजुर्ग।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुखा व बाढ़ से ना हो कोई जनहानि

Sun Apr 7 , 2024
15 अप्रैल तक उपलब्ध कराये बाढ़ राहत कार्ययोजनाबदायूँ: 6 अप्रैल ।(कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं) जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सूखा व बाढ़ होने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यो व कार्ययोजना के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement