बरेली: मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास की अध्यक्षता में जनपद में संचालित स्थाई/अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गौवंश हेतु समुचित व्यवस्था, भूसा संग्रह एवं गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास की अध्यक्षता में जनपद में संचालित स्थाई/अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गौवंश हेतु समुचित व्यवस्था, भूसा संग्रह एवं गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग श्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद में संचालित स्थाई/अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गौवंश हेतु समुचित व्यवस्था, भूसा संग्रह एवं गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
माननीय मंत्री जी द्वारा गाय के दूध के साथ-साथ गोबर पर भी कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया कि सभी उपजिलाधिकारी अपनी तहसील के खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी विकासखंड के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर गौ-आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्ययोजना बनायें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपजिलाधिकारी चारागाह की भूमि खाली कराकर उस पर नेपियर घास लगवायें, जिससे गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गौवंशों को हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी बरसात से पूर्व गौशालाओं को कीचड़ मुक्त बनायें इसके साथ ही उनके द्वारा जनपद के समस्त ब्लाक प्रमुखों से गौशालाओं हेतु 50-50 कुंतल भूसा दान करने का आवाहन् किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु समुचित रणनीति बनाने, सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशुचिकित्सा अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का नियमित भ्रमण, निराश्रित गौवंशों को पकड़वाकर संरक्षित कराना, बधियाकरण अभियान में तेजी लाने, ग्राम चौपाल के माध्यम से पशुपालकों से अपील करें कि वह अपने पालतू गौवंश को न छोड़े अन्यथा पशुकु्ररता अधिनियम के तहत गौवंश छोडने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त मनरेगा द्वारा सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पशु संरक्षण समिति बनाये जाने से गॉव के पशुओं को छोड़ने की समस्या से निजात मिल जायेगी। अपर निदेशक, पशुपालन विभाग बरेली मण्डल डॉ0 एल0के0 वर्मा द्वारा मण्डल में निराश्रित गौवंशों का पूर्णरूपेण संरक्षण करने का आश्वासन दिया गया। मुख्य पशचिकित्सा अधिकारी डॉ0 मेघ श्याम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कहीं भी निराश्रित पशु घूमते मिलने पर तत्काल टीम के द्वारा पकड़वाकर सम्बन्धित गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित करा दिया जाता है। समस्त उपजिलाधिकारियों ने यथाशीघ्र चारागाह की भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में समस्त माननीय ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला वनाधिकारी एवं डी0डी0एम0 नाबार्ड, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड स्तरीय पशुचिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु कल्याण अधिकारी नगर निगम, एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।    

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: 28 से शुरू होगा पोलियो अभियान जिलाधिकारी ने दिए संबंधित विभागों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रातः आठ से शाम चार बजे तक खुले रहने के लिए निर्देश

Fri May 19 , 2023
28 से शुरू होगा पोलियो अभियान जिलाधिकारी ने दिए संबंधित विभागों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रातः आठ से शाम चार बजे तक खुले रहने के लिए निर्देश दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने 28 मई से शुरू होने वाले […]

You May Like

Breaking News

advertisement