बरेली:पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.55 करोड़ की लागत से होगा बिकास कार्य

पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.55 करोड़ की लागत से होगा बिकास कार्य

पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.55 करोड़ की लागत से होगा बिकास कार्य

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल के चयनित 17 रेलवे स्टेशनों में किच्छा रेलवे स्टेशन भी सम्मिलित है। किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग रु. 6.55 करोड़ की अनुमानित लागत से अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा।
किच्छा रेलवे स्टेशन उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले का एक छोटा रेलवे स्टेशन है। यह बरेली सिटी-लालकुआँ रेलखण्ड पर स्थित है। किच्छा रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफॉर्म हैं। जिस पर प्रतिदिन लगभग 19 गाड़ियाँ गुजरती हैं। किच्छा मेेें नमक फैक्ट्री व अस्थाई रपटा पुल भी है। किच्छा रेलवे स्टेशन उत्तराखंड के प्रमुख शहरो से जुड़ा है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रस्तावित कार्यो का विवरण निम्नवत् हैः-
प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर फेंसिंग लगायी जायेगी। अग्रभाग में सुधार कर फसाड को सुदृढ़ कर पोर्च का निर्माण किया जायेगा। स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास की कुछ दुकानों को हटाया जाएगा। प्लेटफॉर्म संख्या-1 का उच्चीकरण कर 2-बे यात्री छाजन का निर्माण कर ग्रनाईड फर्श का प्रावधान किया जायेगा तथा खुले क्षेत्र में वरांडा बनाया जायेगा। प्लेटफार्म पर वाटर बूथ के साथ-साथ वाटर कूलर की सुविधा प्रदान की जायेगी। वाटर पू्रफिंग ट्रीटमेंट के साथ पेट्रोल पंप के सामने नये स्टेशन भवन का निर्माण कर 2-बे प्लेटफार्म छाजन का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशन पर जलापूर्ति के लिए आर.सी.सी. स्टेजिंग पर 20 हजार क्षमता वाली पानी की टंकी बनायी जायेगी। चहारदीवारी के अंदर प्लेटफार्म तक सड़क के समानांतर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। स्टेशन पर उपलब्ध सभी प्रसाधनों में एग्जॉस्ट फैन का प्रावधान किया जायेगा। पैदल उपरिगामी पुल एवं यात्री छाजन के बीच कवर्ड पाथवे का निर्माण किया जायेगा एवं मॉडर्न प्रसाधन ब्लॉक बनाये जायेंगे। फसाड लाइटिंग में सुधाकर सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.ड़ी.फिटिंग के साथ स्ट्रीट लाईट पोल व एल.ई.ड़ी. साईनेज एवं स्टेशन नाम बोर्ड, फ्लड लाइट, मिनी मास्ट लाईट सहित छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। यात्रियों को गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने के लिए आटो अनाउंसमेंट सिस्टम, नये प्रवेश हॉल में 5-लाईन टेन डिस्प्ले बोर्ड, पुराने प्रवेश हॉल में 3-लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, प्रतीक्षालय कक्ष में 43 इंच एल.ई.ड़ी. टी.वी. ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा पी.आर.एस./यू.पी.एस. हॉल में 65 इंच एल.ई.ड़ी. डिजिटल साईनेज टी.वी. लगाये जायेंगे।
प्लेटफार्म संख्या 1 पर सिंगल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड एवं प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 में कोच डिस्प्ले गाइडेंस सिस्टम तथा प्लेटफार्म संख्या 1 और पैदल उपरिगामी पुल के लिए एट ए ग्लांस बोर्ड लगाये जायेंगे। पी.आर.एस./यू.टी.एस. के लिए यूनिवर्सल फेयर रिपीटर और नाम डिस्प्ले बोर्ड एवं काउंटर संचार प्रणाली लगायी जायेगी। प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर जी.पी.एस. घड़ी व प्लेटफार्म एवं वेटिंग रुम में हार्न/कॉलम वॉल स्पीकर और स्टेशन/प्लेटफार्म के प्रवेश/ निकास द्वारो में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:‌मानहानि मामले में दोष सिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जन महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठे

Sat Jul 8 , 2023
‌मानहानि मामले में दोष सिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जन महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठे दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर […]

You May Like

advertisement