आपदा एवं कैपिसिटी बिल्डिंग(क्षमता निर्माण) प्रशिक्षण प्रारम्भ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली :भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत के समस्त राज्य संघ शासित प्रदेशों के 244 नागरिक सुरक्षा जनपदों में लगभग प्रत्येक जिले में 360 वार्डन को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोर्स की तैयारी और क्षमता निर्माण कोर्स से भारत सरकार ने केंद्रीय वित्त सहायता से प्रशिक्षण चलाई जाने जा रहा है इस योजना का उद्देश्य विभिन्न आपदाओं अर्थात आपात स्थितियों में राज्यों संगराज संघ शासित प्रदेशों के प्रत्येक जिले में स्वयंसेवकों को प्राथमिक प्रक्रिया क्षमता को मजबूत करना है इसके तहत आज 10 अक्टूबर से 180 से अधिक नागरिक सुरक्षा के वार्डन को साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण में हमारी हमला आधुनिक युद्ध प्रणाली तथा विभिन्न आपदाओं से होने वाले जन्म एवं धन की छाती का न्यूनीकरण के न्यूनीकरण हो इसके लिए स्वयंसेवकों को कुशल फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार किया जा रहा है इसके लिए शुक्रवार को प्रथम दिन राकेश कुमार मिश्रा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली ने नागरिक सुरक्षा के इतिहास उद्देश्य नरिक सुरक्षा आयाम की आवश्यकता विषय पर स्वयं सेवकों को अपने इसके साथ ही आधुनिक युद्ध एवं राष्ट्र की सुरक्षा क्षमता विषय पर वायु सेवा के अधिकारी गणों ने भी स्वयंसेवकों को जानकारी दी आपदा में स्वयंसेवकों की भूमिका आपदा से संबंधित जानकारी समान विषय पर आपदा विशेषज्ञ द्वारा अनेक का रूप से प्रशिक्षण दिया संगठन की सामान्य जानकारी के विषय में सहायक उपदेश नियंत्रण पंकज उद्देश्य एवं प्रमोद डगर द्वारा भलीभांति समझाया गया जिसमें सीधी से किस प्रकार हम जान सहायता कर सकते हैं इस विषय पर जानकारी दी गई गया आपदा एवं इस प्रशिक्षण में डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ के साथ प्रभागीय वार्डन अंजय अग्रवाल दिनेश यादव संजय पाठक के साथ अनेक को वरिष्ठ वार्डन उपस्थित रहे डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने प्रशिक्षण के विषय में बताते हुए कहा आपदा एवं कैपिसिटी बिल्डिंग(क्षमता निर्माण) के प्रशिक्षण द्वारा के प्रशिक्षण द्वारा बरेली के स्वयंसेवक अपने नए रूप में तथा नई शक्ति के साथ बरेली नगर की नागरिकों की सहायता कर सकेंगे।