जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की लोकेशन की जानकारी रखने के दिये निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज लोकसभा निर्वाचन-2024 के लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने आयोग को सूचनाओं का ससमय प्रेषण करने, आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की लोकेशन की जानकारी रखने, उनकी गाड़ियों में जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करने, सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से जब्तीकरण की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि वोटरों की जो भी समस्या हो उसके लिये हेल्पलाइन वेबसाइट तथा सम्बन्धित बी.एल.ओ. से सम्पर्क किया जा सकता है। बी.एल.ओ की सूची कन्ट्रोल रुम में भी चस्पा करवायी जाये। निरीक्षण के समय निर्देश दिये कि जो भी राजनैतिक पार्टी से सम्बन्धित विज्ञापनों को काटकर एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) में अवश्य रखा जाये।  
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रुम सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोज़ा इफ़्तारी के दस्तरख्वान सवाब के साथ साथ मोहब्बतो को भी बढ़ावा देते है

Sat Mar 23 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : रमज़ान के दूसरे अशरे के मौके पर हाजी ई.अनीस अहमद ख़ाँ ने मलिक इंक्लेब स्थित अपने आवास पर इस्तेमाहि रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया,इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोज़ा इफ़्तारी के दस्तरख्वान सवाब के साथ साथ मोहब्बतो को भी बढ़ावा देते हैं,माहे रमज़ान हमे […]

You May Like

Breaking News

advertisement