जिला मजिस्ट्रेट ने महावीर जयंती पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु जारी किए निर्देश

कृष्ण हरि शर्मा (जिला संवाददाता वी वी न्यूज़ बदायूं)
बदायूँ: 18 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि  दिनांक 21 अप्रैल 2024 को महावीर जयन्ती का पर्व मनाया जाना प्रस्तावित है। इस पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्ध किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण धारा-144 दं०प्र०सं० प्रभावी है. जिसके प्रतिबन्धों को अक्षरशः पालन कराये जाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त पर्वों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, जुलूसों आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर तथा थानों के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर शान्ति समिति की बैठकों का आयोजन कर लिया जाए। धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, रेल-बस स्टेशनों पर विशेष पुलिस प्रबन्ध किये जायें तथा क्षेत्र का नियमित भ्रमण करते हुए आयोजनों पर दृष्टि रखकर तथा निकाले जाने वाले जुलूस के प्रारम्भ से समाप्ति तक जुलूस के साथ रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी त्यौहार परम्परागत तरीके से मनाये जाएं तथा कोई नई परम्परा न पड़ने पायें। विवादों की जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण समय से पूर्व कर लिया जाए। जुलुस के रास्ते में पड़ने वाले अन्य सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल आदि का चिन्हीकरण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस पैट्रोलिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा पुलिस बल रिर्जव में रखा जाए। संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए ! अपराधी एवं गुंडो के प्रति निरोधात्मक तथा दंडात्मक कार्रवाई की जाए एवं कहीं पर कोई घटना होने पर पुलिस अधिकारी तुरंत घटना का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंत राजेंद्र पुरी ने कहा सनातन धर्म संस्कृति एवं संस्कारों से बच्चों को अवगत करवाना अभिभावकों का कर्तव्य

Thu Apr 18 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के अनुसार ही बच्चों का जन्मदिन मनाएं। कुरुक्षेत्र, 18 अप्रैल : जग ज्योति दरबार के धर्म प्रचार के कार्यक्रमों के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के थानेसर एवं लाड़वा उपमंडल के करीब एक दर्जन गांवों में आयोजित सत्संग के कार्यक्रमों में महंत राजेंद्र पुरी ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement