बिहार: काँवरियों की सुविधा,सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए करायी जाएगी सभी जरूरी व्यवस्था : जिलाधिकारी

काँवरियों की सुविधा,सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए करायी जाएगी सभी जरूरी व्यवस्था : जिलाधिकारी

हाजीपुर(वैशाली)श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था भीड़ नियंत्रण यातायात नियंत्रण एवं कांवरियों की सुख सुविधा के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ कि गयी जिसमे पुलिस अधीक्षक वैशाली श्री रविरंजन कुमार भी उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष श्रावण मास का शुभारंभ 04 जुलाई को हो रहा है और मलमास होने के कारण यह 31 अगस्त को सम्पन्न हो रहा है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु,कॉंवरिया गण काँवर लेकर पहलेजा घाट से हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जाते हैं।वैशाली जिला में कॉंवर पथ की कुल लंबाई लगभग 35 किमी है।जिलाधिकारी के द्वारा काँवरियों की सुविधा,सुरक्षा और सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को कांवर पथ का पूरी तरह से जांच कर सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर जहां कट है वहां पर ड्रॉप गेट लगवा दिया जाय। काँवर यात्रा को सुगम बनाये रखने के लिए काँवरियों की अधिक संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था में शनिवार से सोमवार तक हाजीपुर सराय-भगवानपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में आवश्यक परिवर्तन कर रूट डायवर्ट करने की बात कही गई और इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया।काँवरियों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य एनएच पथ में प्रत्येक पांच किमी पर कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया।इन सभी कैम्पों में विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूपसे कराने,शुद्ध पेयजल, सफाई, शौचालय,मेडिकल टीम की व्यवस्था रखने एवं सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन वैशाली को निर्देश दिया गया है कि हाजीपुर से सराय एवं सराय से गोरौल तक दो एम्बुलेंस आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सक दल के साथ सघन रूप से भ्रमणशील रखेंगें।सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में काँवरियों से संबंधित सभी मार्गो में पुलिस बल,दफादार / चौकीदार साथ गश्ती कार्यरत रखेंगे तथा स्वयं भी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर भगवानपुर एवं गोरौल में कंट्रोल रूम बना दिया जाए।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरूण कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी महुआ निवेदिता कुमारी, जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर प्रेरणा सिंह एवं सामान्य शाखा के प्रभारी सोनाली,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भगवानपुर सहित सम्बंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 9 साल में देश दमन,नफरत और महंगाई के दौर में : राज किशोर

Mon Jul 3 , 2023
9 साल में देश दमन,नफरत और महंगाई के दौर में : राज किशोर हाजीपुर(वैशाली)जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से राज किशोर चौधरी,सचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस सोसल मिडिया विभाग के निवास स्थान दिग्घी पूर्वी ,हाजीपुर मे मोदी सरकार के देश विरोधी नीतियो के खिलाफ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।राज […]

You May Like

advertisement