Uncategorized
वीरांगना फूलन देवी की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 26/07/25 को जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी सुपर मार्केट

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
वीरांगना फूलन देवी की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 26/07/25 को जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी सुपर मार्केट
रायबरेली में प्रदेश सचिव डॉ० शशिकांत शर्मा जी प्रबन्धक -निदेशक न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रायबरेली उपस्थित रहे साथ में कार्यक्रम के आयोजक इं० वीरेंद्र यादव जी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी तथा शिवनारायन सोनकर जी, श्रवण आजाद,एम आई जावेद, राजेश मौर्या, जसवन्त यादव (प्रधान) एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश आजाद,मुशीर, तौफीक आदि समाजवादी कार्यकर्तागण सम्मलित हुए। जय भीम जय समाजवाद जय समाजवादी।।