Uncategorized

भारतीय किसान संघ जनपद मे करेगा बड़ा आंदोलन जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रामपुर भारतीय किसान संघ की बैठक माधव भवन पर जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा के नेत्रत्व मे की गई l सभी किसानो ने समस्या बताई और जिलाधिकारी के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी जंगबहादुर यादव प्रशासन को दिया गया । जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने बताया जनपद की सभी खंडों की मण्डी समिति मे किसानो के अनाज पर 2 ℅ की कमिशन और किसानो से गर्दा के नाम पर अनाज बसूली किसान के अनाज की पक्की रसीद नही दी जाती है l सभी मंडियो को आदेश किया जाए यह सभी बसूली बंद हो l जनपद की सभी खंडों मे गौ बंश बहुत है जो किसानो की फसले बर्वाद कर रहे हैं l संवंधित अधिकारी गौवंश को पकड़ कर गौशाला भेजे ।जनपद मे बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा बिजली समय पूर्बक नही दी जा रही है l बिजली के मीटर जंपिंग कर रहे हैं और बिल बहुत आ रहा है l जब बिल सही कराने उपभोक्ता जाते हैं तो उन्हे टालमटोल किया जाता है l
जनपद रामपुर के मिलक खण्ड मे ग्राम विक्रमपुर से मिलक तक pwd का रोड बहुत ही जर्जर हालात मे है ।जनहित मे यह पड़ना बहुत आवश्यक हैl
यदि हमारी माँगे पूरी नही की जाती हैं तो जनपद मे एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी।ज्ञापन देने बालो मे विभाग संगठन मंत्री मुरादावाद रमेश चंद जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, जिला कौशल्यक्ष रामवीर ठाकुर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार सोहपाल मौर्य, दिलजोत बाजबा, चंद्रपाल मौर्य, घनश्याम कुर्मी, सचिन शर्मा, मिंटू तिवारी, राम बहादुर भगत एवं अरुण श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel