बरेली: कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला कौशल समिति की बैठक हुई सम्पन्न

कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला कौशल समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग पार्टनर को समय से ट्रेनिंग के बैच बनाने व ट्रेनिंग देने के दिये निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला कौशल समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 18 व्यवसाय हैं, उनमें से कितने में जनपद में ट्रेनिंग दी जा रही है। इस योजना में पांच दिन की ट्रेनिंग दी जाती है फिर उन लोगों को एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा, जिससे वह औजार आदि खरीद कर अपना रोजगार कर सकेंगे। यह देखा जाए जिन ट्रेड में ट्रेनिंग नही हुई है उनमें भी ट्रेनिंग शुरू की जाए।
जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग पार्टनर को समय से ट्रेनिंग के बैच बनाने व ट्रेनिंग देने के निर्देश प्रदान किये।
जिलाधिकारी ने कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 47 ट्रेनिंग सेन्टरों में से 09 ट्रेनिंग पार्टनर (निटकॉन, empower प्रगति, डायनामिक इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन ट्रस्ट, नाज एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, वेदांता एंटरप्राइजेज, फ्यूचर शेप सोशल एजुकेशन सोसायटी, orian edutech, मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर  सोसायटी) की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि ट्रेनिंग पार्टनर द्वारा दिये गये समयावधि में प्रशिक्षण पूर्ण नहीं होता है तो ट्रेनिंग सेन्टरों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 28 अक्टूबर को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग कर शैक्षिक योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, कौशल विकास अधिकारी शिखा श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: डीएम से चौपाल में की थी शिकायत, तीन दिन में हट गये अवैध कब्जे

Sat Oct 21 , 2023
डीएम से चौपाल में की थी शिकायत, तीन दिन में हट गये अवैध कब्जेनायब तहसीलदार ने खलिहान की जमीन से हटवाया अस्थाई अतिक्रमणमंदिर और बंजर जमीन से भी कब्जा हटवाकर शांत कराया माहौलडीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने तेज किया अतिक्रमण हटाओ अभियान दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : डीएम […]

You May Like

Breaking News

advertisement