दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक श्री राम कथा का किया जा रहा भव्य आयोजन
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000085017-1024x1024.jpg)
(पंजाब)फिरोजपुर 19 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन अमर पैलेस,गगन पथ रोड़,श्री गंगानगर में किया जा रहा है।कथा की व्यवस्था को लेकर संस्थान के शंकर कॉलोनी श्रीगंगानगर स्थित स्थाई आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम किया गया जिसमें सारी संगत को श्री राम कथा का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया एवं श्री राम कथा में अलग-अलग सेवाएं सौंपी गई। स्वामी धीरानंद जी ने बताया की दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्रीगंगानगर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है।स्वामी जी ने सभी को प्रभु श्री राम की भक्ति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान साध्वी सोनिया भारती और साध्वी रवनीत भारती ने “मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे” भजन का गायन किया जिस पर सभी श्रद्धालु झूमने लगे।स्वामी जी ने बताया की कथा के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को सुबह 10:00 बजे एल.ब्लॉक श्री हनुमान मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल अमर पैलेस पहुंचेगी। स्वामी जी ने मातृशक्ति को शहर के मंगल की कामना से मंगल कलश यात्रा में भाग लेने की प्रेरणा दी।