Uncategorized

भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग सेवा शिविर धूमधाम से सम्पन्न

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877

50 से भी अधिक दिव्यांगों को किया गया व्हीलचेयर, वॉकर, ट्राई साइकिल, पैर, कैलीपर, बैसाखी आदि का निःशुल्क वितरण।
अत्यन्त सेवाभावी व परोपकारी संस्था है भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट : डॉ. गोपाल चतुर्वेदी।

वृन्दावन : रुक्मणि विहार, सैक्टर-1 स्थित भक्ति धाम में भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, पटियाला/वृन्दावन के आठवें स्थापना दिवस के अंतर्गत कल्याणम् करोति, मथुरा के सहयोग से दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 से भी अधिक दिव्यांगों को व्हीलचेयर, वॉकर, ट्राई साइकिल, पैर, कैलीपर, बैसाखी आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।
दिव्यांग सेवा शिविर की अध्यक्षता करते हुए विश्वविख्यात भागवताचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी महाराज ने कहा कि चौरासी लाख योनियों में मनुष्य रूप में जन्म मिलना ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है।इसीलिए हम सभी का यह प्रयत्न होना चाहिए, कि शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सेवा करके उन्हें सशक्त बनाएं।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अत्यन्त सेवाभावी व परोपकारी संस्था है।इसके द्वारा जो सेवा कार्य किए जा रहे हैं,वे अति प्रशंसनीय हैं।
भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष के. एल. बंसल एवं मुख्य सलाहकार डॉ. आर. के. गर्ग ने कहा कि दीन दुखियों, विकलांगों, निर्धनों, निराश्रितों, असहायों आदि की निस्वार्थ सेवा करना ही हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है।इसीलिए हमारे ट्रस्ट के द्वार श्रीधाम वृन्दावन के अलावा देश के अन्य स्थानों पर भी समय-समय पर अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के सचिव संदीप कुमार सिंघला व कोषाध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने कहा कि भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज दिव्यांग बालकों को उनसे सम्बन्धित जो उपकरण व अन्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई है,वह समाजसेवा के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय कार्य है।इसके लिए हम इस ट्रस्ट एवं उसके सभी पदाधिकारियों के अत्यंत आभारी हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेश गोयल, कर्म चंद्र गोयल, अशोक बंसल, मुकेश बंसल, सुधीर सिंगला, जय कुमार गुप्ता, राजकुमार गोयल, मेघराज बंसल, प्रेम कुमार, डॉ. राधाकांत शर्मा, नेहा गोयल, रूपाली सिंगला, संगीता लवानियां, कल्याणम् करोति, मथुरा की टीम से प्रह्लाद पाण्डेय, लोकेश बिष्ट, राजेंद्र नेगी, कुलदीप शर्मा, महिपाल, मोहन गर्ग, अशोक आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।शिविर का समापन वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें असंख्य व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel