Uncategorized
किसी भी बेसिक पर डीजे दो साउंड से अधिक नहीं होगा- थानाध्यक्ष


बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने किया उन्होंने बताया कि सभी मुर्ती के मालिक व डीजे संचालक को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि किसी भी बेसिक पर डीजे दो साउंड से अधिक नहीं होगा और अधिक होता है तीन तक चल सकता है लेकिन तीन से चार हुआ या पचहत्तर डिसमिल से अधिक साउड बजा तो डीजे सीज किया जायेगा अतः आप सभी दो तीन से अधिक साउंड ना बजाये मौके सुशील, बब्लू, बजरंग, संगम,घनश्याम,आदि मौजूद रहे




