डीएम ने किया पेयजल योजना नगरीय के कार्यों का निरीक्षण

डीएम ने किया पेयजल योजना नगरीय के कार्यों का निरीक्षण
बदायूँ: 02 जून। कृष्णहरीशर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को पेयजल योजना नगरीय अंतर्गत पेयजल पुनर्गठन योजना के कार्यों का बदायूं व उझानी में निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए व निर्देशित किया कि जो भी कार्य हो उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा अन्तर्गत कार्याें को पूर्ण कराया जाए ताकि आमजन को शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध हो।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बदायूं नगर के जलकल कैंपस के पास तथा उझानी में काशीराम कॉलोनी के नजदीक कराए जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने बदायूँ नगर में कोलतार से बने रोड, घरों में कराए जा रहे पानी के कनेक्शन व ओवरहेड टैंक के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने उझानी में ओवरहेड टैंक के कार्यों, हाइड्रो टेस्टिंग के कार्यों, रोड रेस्टोरेशन के कार्यों का तथा घरों में कराई जा रहे पानी के कनेक्शन को भी चेक किया। डीएम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए किए सड़क पर किए गड्ढों को ठीक प्रकार से भरा गया है अथवा नहीं, यह भी चेक किया।
उल्लेखनीय है कि पेयजल पुनर्गठन योजना अंतर्गत जल निगम नगरीय द्वारा बदायूं में 41 करोड़ 73 लाख रुपए की अनुबंधित लागत से कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है तथा 90.77 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जा रही है, इस कार्य से पाइप पेयजल योजना से छूटे हुए 10524 घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। इस कार्य को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में लगभग 71 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी हो चुका है।
वही उझानी में 30 करोड़ 27 लाख रुपए की अनुबंधित लागत से जल निगम नगरीय द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें दो ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। 81 किलोमीटर की पाइपलाइन शहर में बिछाई जा रही है, ।