Breaking Newsकवर्धाछत्तीसगढ़राजनांदगांव

उच्चदाब एवं निम्न दाब लाइनों के निकट ना करें धान मिसाई का कार्य – शिरीष सेलट

राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिलें के ग्रामीण इलाकों में धान मिसाई के कारण विद्युत लाइनों में ब्रेकडाउन की आ रही है शिकायतें

राजनांदगांव/कबीरधाम, 14 नवम्बर 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट द्वारा उच्चदाब एवं निम्नदाब विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिलें समस्त कृशक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धान मिसाई के कार्य को नही करने की अपील की गई है। गौरतलब है कि किसानों के द्वारा अपने धान के फसलों की कटाई कर मिसाई के कार्य को कराया जा रहा है। इस दौरान गांवों, खेत खलियानों में विद्यमान उच्चदाब एवं निम्नदाब विद्युत लाइनों के नीचे धान फसल की मिसाई का कार्य थ्रेसर मशीन के माध्यम से कर रहें हैं, धान मिसाई से उडने वाला पैरा/भूसा विद्युत लाइनों में चिपक कर रात में ओस आने के कारण नमी से लाइनों में फेस टू फेस संपर्क होने से विद्युत लाइनों में व्यवधान उत्पन्न हो रहें हैं जिससें निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर बिजली विभाग द्वारा किसानों से जागरूकता एवं सतर्कता बरतते हुए विद्युत व्यवधान एवं विद्युत दुर्घटना से बचने हेतु विद्युत खम्बों, लाईनों तथा ट्रांसफार्मरों के निकट धान मिसाई के कार्य को नही करने की समझाईश दी गई है। कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट नेे बताया कि मानपुर, मोहला, अम्बागढ़ चौकी, छुरिया, खुज्जी, डोंगरगढ़, डोेंगरगांव, राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, सहसपुर लोहारा, बोड़ला, पंडरिया एवं कवर्धा के ग्रामीण क्षेत्रों के खेत खलियानों से गुजरे हुए 33 के.व्ही. लाइनों, 11 के.व्ही लाइनों एवं एलटी लाइनों के नीचे या आसपास किसानो द्वारा थ्रेसर मशीन से धान मिसाई कार्य से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण के लिए मैदानी अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को इस संदर्भ में मुनादी कराने हेतु अपील की गई हैं ताकि विद्युत लाइनों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों में धान मिसाई से उडने वाला पैरा/भूसा ना चिपके और ना कोई विद्युत व्यवधान उत्पन्न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel