Uncategorized

आदेश में ई.एन.टी. रोगियों को बेहतर उपचार दे रहे : डा. गुरचंद सिंह

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज के ई.एन.टी. विभाग में ई.एन.टी. विशेषज्ञ डा. गुरचंद सिंह कान, नाक, गला के रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे पहले डा. गुरचंद सिंह पी.जी.आई. -32 और उज्जैन सहित अनेकों लोकप्रिय अस्पतालों में 14 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में डा. गुरचंद सिंह ने बताया कि आदेश अस्पताल में नाक, कान व गले सम्बंधी सभी रोगों की जांच व उपचार बेहतर व अत्याधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। डा. गुरचंद ने ई.एन.टी. से सम्बंधित बीमारियों का जिक्र करते हुए बताया कि कईं बार नवजात शिशु बोलने व सुनने में असमर्थ रहता है तो ऐसे बच्चों को समय रहते उपचार देकर उन्हें ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कईं बार छोटे बच्चों में रात को सोते समय सांस लेने की दिक्कत होते है, जिसका कारण नाक के पीछे रसौलियों या टांसिल का बढऩा होता है और इसका सशक्त उपचार आदेश में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कईं बार देखने में आता है कि बच्चों की ग्रोथ नहीं हो पाती है, बच्चों या अन्य लोगोंं की नाक से नकसीर का आना, नाक से खून बहना इत्यादि रोगों की जांच एंडोस्कोपी या अन्य विधियों से करके बेहतर उपचार कम दवा में दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कईं बार रोगियों का कान का बहना, कान की हड्डी का गलना और कान या नाक की बीमारी का दिमाग तक पहुंचना और फिर उसके बाद उठते, बैठते या चलते समय चक्कर आना जैसे सभी रोगों का उपचार यहां दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल में हर तरह के कान के पर्दे भी डाले जा रहे हैं और यहां हर बीमारी के उपचार के लिए हर तरह की अत्याधुनिक मशीने उपलब्ध हैं। डा. गुरचंद सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि कम से कम दवा में रोगी को ठीक किया जाए। डा. गुरचंद ने रोगियों को आदेश में बेहतर उपचार लेने की अपील भी की।
आदेश में पत्रकारों से बातचीत करते ई.एन.टी. विशेषज्ञ डा. गुरचंद सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button