समाज के उत्थान के लिए नशा उन्मूलन आवश्यक है

धूम्रपान एवं मद्यपान के दुष्परिणाम पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

जांजगीर-चांपा 28 मई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान अन्तर्गत भारत माता वाहिनी योजना के तहत गठित महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पेन्ड्री विकासखण्ड नवागढ़ द्वारा ग्राम पंचायत में नशामुक्ति के पक्ष में जन-जागरूकता रैली निकालकर जन सामान्य में जनचेतना विकसीत करते हुए ग्राम में सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत भवन में धूम्रपान एवं मद्यपान के दुषपरिणाम पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता. उद्योग एवं वाणिज्य स्थायी समिती जिला पंचायत सभापति श्रीमती कुसुम कमल साव के मुख्य आतिथ्य में तथा सरपंच श्रीमती शकुन बाई गोंड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही श्री कमल साव, उप संचालक, समाज कल्याण टी.पी. भावे, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी एस.एस. कंवर, समाज शिक्षा संगठक रतिराम श्रीवास, करारोपण अधिकारी श्रीकांत गिरी गोस्वामी कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती कुसुम कमल साव द्वारा कहा गया कि नशापान एक दीमक के समान है जो व्यक्ति को अन्दर ही अन्दर खोखला कर देता है और व्यक्ति कहीं का नहीं रह जाता। उसका सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक, मान-सम्मान का हास होता है। नशापान स्वयं के लिए परिवार समाज के विकास के लिए सर्वाधिक बाधक है। अतएव नशापान से प्रत्येक व्यक्ति को दूर रहना चाहिए। श्री कमल साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मद्यपान एवं धूम्रपान व्यक्ति के स्वास्थ्य संकट का प्रमुख कारण है। आये दिन चोरी, हिंसा, आत्महत्या, व्यभिचार आदि अनेक अपराधो के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। अतः नशा उन्मूलन समाज में आवश्यक है।
भारत माता वाहिनी पेण्ड्री के अध्यक्ष श्रीमती अनिता कश्यप द्वारा कहा कि हमारे समिति द्वारा गांव में निरंतर नशा निषेध के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके दुषप्रभाव को बताया जा रहा है। हमारे परिवार के लोग नशापान से मुक्त हुए है। श्री टी.पी. भावे उप संचालक, समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा गया कि नशापान से सबसे अधिक प्रभावित, शोषित, अपमानित नारियां होती है। अतएव शराब के विरूद्ध जन आन्दोलन, उन्मूलन भारत माता वाहिनी के महिला स्व सहायता समूहों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें हमारे महिला स्व सहायता समूह द्वारा शराब व्यसन मुक्ति अभियान सार्थक रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के पक्ष में रैली को सफल बनाने में जिला हॉकी संघ के खिलाड़ियों, भारत माता वाहिनी के सदस्यों, ग्राम के आमजनों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्निवीर और अन्य श्रेणियों में सेना भर्ती के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

Sun May 28 , 2023
जांजगीर-चांपा 28 मई 2023/ सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार अग्निवीर पुरूष, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट पैंट, सिपाही फार्मा और हवलदार (एसएसी) ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा  (सीईई) जो कि 17 अप्रैल 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक हुई थी। उसका परिणाम 20 मई 2023 को […]

You May Like

Breaking News

advertisement