Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़
स्वतंत्रता दिवस को रहेगा जिले में शुष्क दिवस

कोण्डागांव, 14 अगस्त 2025/ जिला कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समस्त देशी मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), विदेशी कंपोजिट मदिरा एफ.एल.1 (घघ-कंपोजिट) एवं देशी/विदेशी मदिरा अहाता तथा एफ.एल.7 सैनिक केन्टीन फुटकर दुकानों को बंद रखने तथा अवैध शराब बिक्री पर समुचित नियंत्रण रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस संबध में कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने जिले के अंतर्गत संचालित देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों को स्वतंत्रता दिवस पर्व के अवसर पर पूर्णतः बंद किये जाने हेतु आदेशित किया है। साथ ही अवैध शराब बिक्री, धारण एवं परिवहन पर समूचित नियंत्रण के निर्देश दिए हैं।