Uncategorized
रायबरेली गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के मालिक मऊ गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया फावड़े से जानलेवा हमला,हमले में चार लोग घायल
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000095778-1024x535.jpg)
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के मालिक मऊ गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया फावड़े से जानलेवा हमला,हमले में चार लोग हुए घायल,घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को पहुचाया सी एच सी जातुवा टप्पा जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल किया रिफर ,और वही पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है घटना के दिन ही तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच के लिए मौके पर टीम पहुँच कर जैसे ही वापस गयी थी कि शाम को योजना बद्ध तरीके से सभी हमला वर जान से मारने की नियत से लहूलुहान कर दिया , इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी कल फिर से दो लोगो पर हमला किया गया