जजपा नेता योगेश शर्मा के प्रयासों से सेक्टर 10 से गंदगी उठने की जगी आस

जजपा नेता योगेश शर्मा के प्रयासों से सेक्टर 10 से गंदगी उठने की जगी आस।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्रशासन ने 2 दिन का मांगा समय, स्थानीय निवासी निराश।
युवा नेता योगेश शर्मा नगर की समस्याओं को उजागर कर समाधान करवाने में अव्वल।

कुरुक्षेत्र, 1 जून : युवा जजपा नेता योगेश शर्मा के प्रयासों से अब सेक्टर 10 में फैली गंदगी और कूड़े करकट के शीघ्र उठान की आस जगी है। प्रशासन ने रविवार तक इस स्थान से कूड़ा करकट उठने का आश्वासन दिया है। शहर के इस पोश एरिया सेक्टर 7 और 10 के डिवाइडर के एक ओर जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और लगातार पिछले कई दिनों से शहर का कूड़ा करकट इस स्थान पर डाला जा रहा है, आज यहां जजपा नेता योगेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर रोष प्रकट किया और कूड़े के पहुंचे टिपर चालकों को यहां कूड़ा ना डालने को कहा। इस दौरान योगेश शर्मा ने डीएमसी से इस विषय को लेकर फोन पर बातचीत की। डीएमसी ने रिहायशी और कमर्शियल एरिया के बीचो बीच डाली जा रही गंदगी और बरसात के दिनों में इस गंदगी से उठने वाली बदबू और स्थानीय निवासियों को होने वाली परेशानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आगामी 2 दिनों के भीतर यहां से कूड़ा उठान का आश्वासन दिया। योगेश शर्मा ने मीडिया कर्मियों के समक्ष डीएमसी से फोन पर बातचीत की और रविवार तक इस जगह से कूड़ा उठाने का आश्वासन मिलने पर योगेश शर्मा ने कहा कि नगर परिषद को कूड़े के निपटान के लिए स्थाई और उचित स्थान की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि शहरवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। शहर के मुख्य स्थान पर जहां पिछले कई दिनों से कूड़ा करकट डाला जा रहा है। इस कूड़े से उठने वाली बदबू से सेक्टर 7 सेक्टर 10 आसपास के निवासी काफी परेशान है। इस कूड़े करकट में बेसहारा गोवंश में मुंह मारता दिखाई देता है। योगेश शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन आगामी 2 दिनों में इस पॉश एरिया से कूड़े का उठान करता है और इस समस्या का समाधान करता है तो अच्छी बात है अन्यथा सोमवार के बाद इस जगह पर पक्का टेंट डालकर कूड़ा डालने के काम को बंद करवाया जाएगा ताकि आम जनता को इस परेशानी से निजात मिल सके। गौरतलब है कि जिस स्थान पर कूड़ा करकट डाला जा रहा है। सेक्टर 10 के इस मैदान के एक ओर जहां सेक्टर 10 में कमर्शियल कार्यालय है जहां असंख्य विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इतना ही नहीं यहां कई कमर्शियल गतिविधियां भी चल रही है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। इसके ठीक सामने गुरुद्वारा भी है और सेक्टर 7 का रेजिडेंशियल एरिया है और साथ ही कोर्ट कंपलेक्स भी है। बावजूद इसके ऐसे पॉश एरिया में प्रतिदिन शहर का भारी-भरकम कूड़ा डाला जा रहा है। इस कूड़े से उठने वाली बदबू मक्खी मच्छरों से आसपास रहने वाले सभी निवासी राहगीर और आवागमन करने वाले लोग काफी परेशान है। इससे ना केवल शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है बल्कि लोगों को बीमारियों का भय भी सताने लगा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केयू के प्रो. दिनेश कुमार बने डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट

Thu Jun 1 , 2023
केयू के प्रो. दिनेश कुमार बने डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 1 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर दिनेश कुमार को तुरन्त प्रभाव से आगामी दो वर्षो के लिए डीन रिसर्च एंड […]

You May Like

Breaking News

advertisement