बिहार:खाद्य वितरण के दौरान भीड़ में मची भगदड़, भगदड़ के दौरान लोगों ने किया पत्थरबाजी

खाद्य वितरण के दौरान भीड़ में मची भगदड़, भगदड़ के दौरान लोगों ने किया पत्थरबाजी।

भीड़ को बेकाबू दे पुलिस ने की हवाई फायरिंग।

भगदड़ से दर्जनों लोग हुए चोटिल,दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल ।

स्थिति को देख जिले के आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर।

रिपोर्ट – विनय ठाकुर
नरपतगंज

बिहार में खाद की किल्लत को ले किसानों का अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड में हंगामा व सड़क जाम , अफ़रातफ़री में महिला सहित कई किसान जख्मी । भीड़ को तीतर बीतर करने के लिये पुलिस ने की हवाई फायरिंग । कोई हताहत नहीं , वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद । स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में । घायलों का इलाज नरपतगंज अस्पताल में चल रहा है।वहीं आक्रोशित किसानों ने nh57 को किया जाम। जाम को देख भारी संख्या में पुलिस बल है तैनात। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने राह चल रहे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दिए पत्थरबाजी शुरू करने के उपरांत पुलिस ने बचाव में कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया। बताया गया कि सुबह से ही हाई स्कूल के मैदान में खाद्य वितरण को लेकर लोगों का भी उमड़ पड़ा था,भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गया। स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी अररिया स्वयं स्थल पर पहुंचकर कर रहे हैं मॉनिटरिंग।

फायरिंग करते नरपतगंज थाना अध्यक्ष

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:छाँव फ़ाउंडेशन ने गरीबों के लिए लगाया कपड़ों का अलमीरा,,,,,,,,, ज़ाहिद अनवर

Thu Dec 30 , 2021
छाँव फ़ाउंडेशन ने गरीबों के लिए लगाया कपड़ों का अलमीरा,,,,,,,,, ज़ाहिद अनवर अररिया छाँव फ़ाउंडेशन द्वारा गरीब, जरूरतमंद पुरूष, महिला एवं बच्चों के लिए कपड़े-जूते-चप्पल-गर्म कपड़े का अलमीरा लगाया गया।यह अलमीरा छाँव फ़ाउंडेशन की ओर से एक “नेकी/पुण्य का अलमीरा” के नाम से टाउन हाॅल, अररिया के सामने एवं जनता […]

You May Like

advertisement