पर्वाें के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

बिलासपुर, 22 अक्टूबर 2023/ जिले में नवरात्रि, दशहरा (रावण दहन) एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन की ड्यूटी नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली के साथ थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, रावण दहन स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान एवं विसर्जन स्थल पचरी घाट जूना बिलासपुर, अतिरिक्त तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी की ड्यूटी थाना क्षेत्र सिविल लाईन एवं रावण दहन स्थल पुलिस ग्राउण्ड, सकरी तहसीलदार श्री प्रकाश चंद साहू की ड्यूटी थाना क्षेत्र तोरवा एवं रावण दहन स्थल रेलवे फुटबाल ग्राउण्ड, अतिरिक्त तहसीलदार श्री आकाश गुप्ता की ड्यूटी थाना क्षेत्र सरकण्डा एवं रावण दहन स्थल नूतन चौक, सरकण्डा एवं विसर्जन स्थल सरकण्डा पुल के पास तथा छठघाट, नायब तहसीलदार श्री हितेश कुमार साहू की थाना क्षेत्र तारबाहर एवं नायब तहसीलदार की ड्यूटी श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी की ड्यूटी थाना क्षेत्र कोनी में लगाई गई है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी

Sun Oct 22 , 2023
31 अक्टूबर को संवीक्षा, 02 नवंबर तक होगी नाम वापसी जांजगीर चांपा 22 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी कर दी गई है तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई […]

You May Like

Breaking News

advertisement