Uncategorized
शिक्षा ही राष्ट्र की उन्नति का आधार – धर्मेन्द्र सिंह

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
, वित्तविहीन विद्यालय संगठन रायबरेली (उ.प्र.) के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिलेभर से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक विपरीत परिस्थितियों में भी बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक समाज के पथप्रदर्शक होते हैं और शिक्षा ही राष्ट्र की उन्नति का आधार है। उन्होंने संगठन की एकता और मजबूती पर बल देते हुए शिक्षकों के हक की लड़ाई को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। समारोह में शिक्षकों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया




